20 करोड़ की मशीनों से एम्स भोपाल में रोबोट करेंगे नी व हिंग रिप्लेसमेंट सर्जरी...

MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल के दो बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया और एम्स में रोबोटिक सर्जरी करने की कवायद चल रही है। स्वीकृति मिलने के बाद एम्स भोपाल में इसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। एम्स प्रबंधन अस्पताल में जल्द से जल्द सर्जरी शुरू करने का दावा कर रहा है। वहीं हमीदिया अस्पताल में स्वीकृति के एक साल बाद भी रोबोटिक सर्जरी शुरू नहीं हो पाई है।
MP News : हमीदिया में रोबोटिक सर्जरी लिए 35 करोड़ रुपए बजट भी मिल चुका है। लेकिन इस यूनिट को अभी तक तैयार नहीं किया जा सका है। एम्स के चिकित्सकों का कहना है कि यह एक कंप्यूटराइज्ड तकनीक है, जो डॉक्टर के सहायक के रूप में काम करती है। एम्स में रोबोटिक सर्जरी शुरू होने के बाद नी व हिंग रिप्लेसमेंट सर्जरी रोबोट करेंगे। यह सुविधा देने वाला एम्स प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल हो सकता है।
MP News : एम्स प्रबंधन ने करीब 18 से 20 करोड़ की रोबोटिक मशीन की खरीदी प्रक्रिया शुरू कर दी है। एम्स के चिकित्सकों का कहना है कि रोबोटिक नी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी का एक्यूरेसी रेट 99 फोररदी होता है। यही वजह है कि इस सेवा को शुरू करने के लिए बीते एक साल से प्रयास कर रहा है। केंद्र से प्रोजेक्ट को अनुमति मिलने के बाद इसमें तेजी आ गई है। जल्द ही इसकी शुरुआत होगी।