MP NEWS: मझगवां थाने में SAF का जर्जर भवन ढहा, बड़ा हादसा टला, एक दिन पहले ही ड्यूटी गए जवान

MP NEWS: चित्रकूट: चित्रकूट के मझगवां थाना परिसर में SAF की 14वीं बटालियन का एक आवासीय भवन रविवार को अचानक ढह गया। यह भवन जर्जर हालत में था, लेकिन गनीमत से हादसे के समय खाली था, क्योंकि जवान एक दिन पहले ही ड्यूटी पर चले गए थे।
MP NEWS: इस घटना में जवानों के सामान को नुक्सान पहुंचा है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। मझगवां थाना परिसर के कई अन्य भवन भी जर्जर स्थिति में हैं, जो SAF जवानों के लिए जोखिम का कारण बने हुए हैं। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।