भिलाई में सड़क हादसा, जिम जा रही युवती को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

भिलाई: भिलाई में शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे में एक युवती की जान चली गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब सौम्या तिवारी नामक युवती जिम जाने के लिए घर से निकली थीं। अज्ञात वाहन ने उन्हें सर्विस लेन पर पैदल चलते वक्त जोरदार टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जिम जाते वक्त हुई दुर्घटना
मृतिका की पहचान भिलाई-3 के बाजार चौक निवासी सौम्या तिवारी (23) के रूप में हुई है। वह रोजाना की तरह सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच जिम के लिए घर से निकली थीं। जब वह जनता स्कूल के पास मिडिल कट से होते हुए सर्विस लेन पर पैदल जा रही थीं, तभी रायपुर की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने सर्विस लेन में उतरकर उन्हें ठोकर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के दौरान आसपास के लोग शोर मचाते हुए मदद के लिए दौड़े, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी, और वहाँ से फरार हो गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने सड़क पर देखे गए टायर के निशान के आधार पर यह अनुमान लगाया है कि यह दुर्घटना किसी बड़े वाहन जैसे ट्रक से हुई हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सौम्या तिवारी की आरटीओ में नौकरी लग चुकी थी और वह जल्द ही जॉइन करने वाली थीं। लेकिन दुर्भाग्यवश, नौकरी जॉइन करने से पहले ही इस हादसे ने उनकी जान ले ली।