Rajasthan News: झालावाड़ स्कूल हादसा, कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, राहुल गांधी ने की जांच की मांग

Rajasthan News: जयपुर: राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक में पीपलोदी सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढहने से सात बच्चों की मौत और 27 अन्य के घायल होने की दुखद घटना पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर जमकर निशाना साधा। यह हादसा तब हुआ जब बच्चे सुबह की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हो रहे थे, तभी छठी और सातवीं कक्षा की छत गिरने से 35 बच्चे मलबे में दब गए। मृतकों में कान्हा (6), पायल (12), हरीश (8), प्रियंका (12), कुंदन (12), कार्तिक और मीना (12) शामिल हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे "पीड़ादायक और शर्मनाक" बताते हुए कहा कि शिकायतों के बावजूद स्कूलों की मरम्मत न करने वाली सरकार "विकसित भारत" के खोखले दावे करती है। उन्होंने दिल्ली और जोधपुर के जर्जर स्कूलों का भी जिक्र किया। वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने जर्जर स्कूलों की शिकायतों को अनदेखा किया, जिससे बहुजन समाज के बच्चों की जान गई। उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा की मांग की।