Breaking News
:

Rajasthan News: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में दो परीक्षा केंद्रों पर पकड़े गए डमी कैंडिडेट, जांच शुरू

Rajasthan News

Rajasthan News: जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रविवार, 17 अगस्त को आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा की पहली पारी के दौरान धौलपुर और उदयपुर के दो परीक्षा केंद्रों पर डमी अभ्यर्थियों के शामिल होने का मामला सामने आया है। बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने बताया कि इन अभ्यर्थियों की जानकारी में मिसमैच पाया गया, जिसके बाद जांच एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि ये अभ्यर्थी पहले भी अन्य उम्मीदवारों की जगह डमी के रूप में परीक्षा दे चुके हैं।


Rajasthan News: 88.24% रही उपस्थिति


पटवारी भर्ती परीक्षा की पहली पारी में कुल 3 लाख 38 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 88.24% ने हिस्सा लिया। बोर्ड अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर यह जानकारी साझा की। अभ्यर्थियों के अनुसार, पहली पारी का प्रश्नपत्र औसत स्तर का रहा। करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान और गणित के प्रश्न आसान थे, जबकि रीजनिंग का हिस्सा कुछ हद तक चुनौतीपूर्ण रहा। कई अभ्यर्थियों का मानना है कि प्रश्नपत्र की आसान प्रकृति के कारण कट-ऑफ अधिक हो सकती है।


Rajasthan News: 6.76 लाख अभ्यर्थी, 3705 पद


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 3705 पटवारी पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 1030 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। कुल 6 लाख 76 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। जयपुर में सर्वाधिक 1 लाख 33 हजार अभ्यर्थियों के लिए 176 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।


बोर्ड अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। धौलपुर और उदयपुर में जानकारी मिसमैच के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच एजेंसियों को सूचित किया गया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us