Raipur News : 369 मामले में जब्त करोड़ों रूपए के नशीले पदार्थ को फैक्ट्री में किया नष्ट, पढ़ें पूरी खबर...

- Rohit banchhor
- 16 Aug, 2024
Raipur News : रायपुर। रायपुर रेंज के अंतर्गत रायपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, गरियाबंद और धमतरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए गए
Raipur News : रायपुर। रायपुर रेंज के अंतर्गत रायपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, गरियाबंद और धमतरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए गए करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थों को आज विधिसम्मत तरीके से नष्ट कर दिया गया। इस नष्टीकरण की प्रक्रिया को पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। इस प्रक्रिया में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह और धमतरी के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वैष्णव भी शामिल थे।
Raipur News : यह कार्रवाई सिलतरा स्थित एक निजी पावर प्लांट में की गई, जिसमें कुल 369 प्रकरणों में जब्त किए गए नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। कुल मिलाकर 14335.091 किलोग्राम गांजा, 62411 नग नशीले टेबलेट/कैप्सूल/इंजेक्शन, 47.970 किलोग्राम अफीम डोडा, और 205.900 ग्राम चरस/कोकीन/ब्राउन सुगर को पावर प्लांट के भट्ठी/फर्नेस में जलाकर नष्ट किया गया। इस प्रक्रिया को जनसामान्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और पर्यावरण विभाग की अनुमति के बाद अंजाम दिया गया है।