Raipur Crime : महादेव सट्टा ऐप मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हवाला कारोबारी के घर मारा छापा, 80 लाख बरामद...

- Rohit banchhor
- 03 Jul, 2024
Raipur Crime : रायपुर। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट दुर्ग की टीम को महादेव सट्टा ऐप मामले में नीरू भाई के रायपुर स्थित ठिकाने में छापेमारी की है।
Raipur Crime : रायपुर। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट दुर्ग की टीम को महादेव सट्टा ऐप मामले में नीरू भाई के रायपुर स्थित ठिकाने में छापेमारी की है। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हवाला कारोबारी के घर से 80 लाख रूपए बरामद किया है। बताया जाता है कि नीरू भाई मुंबई में बैठे-बैठे पूरे देश में खुले अलग-अलग ठिकानों में अपने दफ्तर ऑपरेट करता है। जहां से हवाला की रकम एक जगह से दूसरी जगह ठिकाने लगाई जाती है।
Raipur Crime : बता दें कि दुर्ग पुलिस ने हैदराबाद में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के बड़े पैनल का भंडाफोड़ किया था। इन आरोपियों से पुलिस को सूचना मिली कि खाइवालों के करोड़ों रुपए मुंबई में बैठे हवाला कारोबारी नीरू भाई के जरिए रायपुर और भिलाई भेजे जाते थे। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। हालांकि नीरू भाई अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने मंगलवार रात 10.30 बजे करीब रायपुर के शंकर नगर खम्हारडीह स्थित नीरू भाई के ठिकाने पर छापेमारी की।
Raipur Crime : रेड के दौरान पुलिस ने नीरू भाई के तीन से चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर टीम को वहां से 80 लाख रुपए कैश मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
अब पुलिस हवाला कारोबारी नीरू भाई की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही दुर्ग सो एक टीम मुंबई भेजेगी। अगर नीरू भाई गिरफ्तार हो जाता है तो पुलिस कई और नाम भी उजागर कर सकती है।