Raipur City News : वकील को चाकू दिखाकर धमकी, गुस्साए अधिवक्ताओं ने की आरोपी की पिटाई, वीडियो वायरल

- Rohit banchhor
- 14 Aug, 2025
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जिला न्यायालय परिसर में गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। एक आरोपी ने खुलेआम वकील को चाकू दिखाकर धमकी देने की कोशिश की, जिसके बाद गुस्साए वकीलों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने न्यायालय परिसर की लचर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर रायपुर जिला न्यायालय परिसर में एक आरोपी ने एक वकील को चाकू दिखाकर डराने की कोशिश की। यह घटना उस समय हुई जब वकील कोर्ट परिसर में मौजूद थे। आरोपी की इस हरकत से वहां मौजूद अन्य वकील आक्रोशित हो गए और उन्होंने उसे पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। हंगामे की स्थिति को देखते हुए कुछ अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कर आरोपी को सुरक्षित बाहर निकाला।
इस घटना पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “रायपुर जिला न्यायालय में वकील को चाकू दिखाकर धमकी देना एक अत्यंत संवेदनशील मामला है। अपराधी बेखौफ होकर कोर्ट परिसर में चाकू जैसे खतरनाक हथियार लेकर घुस रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।