Raipur City Crime : सूने मकानों पर हाथ साफ करने वाले तीन अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, चोरी का जेवर बरामद...
- Rohit banchhor
- 12 Sep, 2024
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर, थाना डी.डी. नगर और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने
Raipur City Crime : रायपुर। थाना डी.डी. नगर क्षेत्र के एक सुनसान मकान में लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी की चोरी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को पुलिस के टीम ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी रायगढ़ा, उड़ीसा के निवासी हैं और गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
Raipur City Crime : मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया सुमन तिवारी ने थाना डी.डी. नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने 27 अगस्त 2024 को शाम 4 बजे घर में ताला लगाकर मायके चली गई थी। 29 अगस्त 2024 को लौटने पर उसने देखा कि घर के मुख्य गेट का ताला लगा था, लेकिन अंदर के कमरे का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात तथा नगदी गायब थी।
Raipur City Crime : वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर, थाना डी.डी. नगर और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिए जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को रायगढ़ा उड़ीसा का बाहरी गिरोह चिन्हित किया गया। इसके बाद रायगढ़ा उड़ीसा में छापेमारी की गई और तीन आरोपी रविशंकर महानंदिया 32 वर्ष, के. अनिल कुमार 37 वर्ष और पी. श्रीकांत 28 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
Raipur City Crime : पुलिस ने इन लोगों के पास से चोरी की गई सोने-चांदी की वस्तुएं और नगदी रकम बरामद की गई, जिनकी कुल कीमत लगभग 5,60,000 रुपये है। वहीं घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल फोन भी जप्त किए गए हैं।
आरोपियों द्वारा कुछ सोने-चांदी के जेवरात मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखे गए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपियों ने घटना की योजना बनाते समय रायपुर में विभिन्न क्षेत्रों की रेकी की थी। मामले में शामिल एक आरोपी बिज्जू अब भी फरार है और जिसकी पतासाजी की जा रही है।