Breaking News
Download App
:

Raipur City Crime : रायपुर पुलिस ने राजस्थान से 2.92 करोड़ रुपए की ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार

Raipur police arrest Avdesh Nagar from Rajasthan in a major fraud case involving ₹2.92 crore. The case concerns a share trading scam and involves multiple bank accounts across different states.

Raipur City Crime : रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक बड़े ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए राजस्थान से आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Raipur City Crime : रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक बड़े ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए राजस्थान से आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रोफ़ेसर डॉ. डी. सुनील एम एस, निवासी अशोका रतन, पंडरी रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम पर उनसे 2.92 करोड़ रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना पंडरी में दर्ज कराई थी। इस मामले में अपराध क्रमांक 163/24 धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसे बाद में रेंज साइबर थाना, रेंज रायपुर को सौंपा गया।

Raipur City Crime : पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार, रेंज साइबर थाना की टीम ने तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को पकड़ने के लिए कदम उठाए। जांच के दौरान आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जानकारी हासिल की गई। राजस्थान निवासी आरोपी अवदेश नागर ने बार-बार पता बदलकर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाए और अपने साथियों की मदद से इन खातों में पीड़ित से ठगी की रकम जमा करवाई। इन बैंक खातों में अलग-अलग राज्यों के 30 से अधिक पुलिस थानों और साइबर सेल में मामले दर्ज हैं।

Raipur City Crime : आरोपी अवदेश नागर, 24 वर्ष, निवासी 75 धोबी बस्ती, मियादा, तहसील खानपुर, झालावाड़, राजस्थान को 12 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us