Raipur City Crime : होटल में पुलिस ने मारी रेड, दर्जन भर जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे, 4 लाख से अधिक रकम जब्त...

- Rohit banchhor
- 12 Jul, 2024
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के एंटी क्राइम एंड साईबर यूनिट तथा मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर होटल पूनम में दबिश देकर
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के एंटी क्राइम एंड साईबर यूनिट तथा मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर होटल पूनम में दबिश देकर जुआ खेलते दर्जन भर जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताशपत्ती सहित नकदी 4 लाख 20 हजार रूपए जब्त किया है।
Raipur City Crime : मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत सिंधी बाजार गली नंबर 01 स्थित पूनम होटल के एक कमरे में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त होटल के
Raipur City Crime : कमरा नंबर 201 में जाकर रेड कार्यवाही कर जुआ खेलते आरोपी बृजेश शर्मा 59 वर्ष, संदीप कुमार 38 वर्ष, राकेश वत्यानी 55 वर्ष, मनोज लाल 54 वर्ष, जनरेल सिंह भाटिया 60 वर्ष राकेश मंधानी 36 वर्ष, मोंगराज 63 वर्ष, कैलाश कुमार 50 वर्ष, देवेन्द्र सिंह 59 वर्ष, हरीशचंद्र 69 वर्ष, मोईन खान 53 वर्ष व दिनेश मोटवानी 48 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
Raipur City Crime : पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 4,20,000 रूपए एवं ताशपत्ती जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलापफ धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।