Raipur City Crime : दिनदहाड़े ऑटो चालक पर कैची से जानलेवा हमला, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...

Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के घड़ी चौक में आज सोमवार के दोपहर एक ई-रिक्शा ऑटो चालक ने दूसरे ऑटो चालक पर कैंची से हमला कर दिया। इस हमले में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Raipur City Crime : बता दें कि घड़ी चौक में आज दोपहर नशे में धुत्त एक ई-रिक्शा ऑटो चालक ने वाहन हटाने के नाम पर दूसरे ऑटो चालक पर कैची से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में खून से लथपथ ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर मौजूद ऑटो चालकों ने बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।