भोपाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कल ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का करेंगे शुभारंभ

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। उनका विमान शाम 5:04 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरा। यहां से वह सड़क मार्ग के जरिए राजभवन के लिए रवाना हुए।
उनका काफिला पुराना विमानतल से शुरू होकर नरसिंहगढ़ तिराहा, सिंगार चोली, मनुआभान टेकरी, लालघाटी चौराहा, खानूगांव चौराहा, कोहेफिजा चौराहा, रेतघाट तिराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा और के.एन. प्रधान तिराहा होते हुए राजभवन पहुंचा।
इसके बाद वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा विधायकों और सांसदों के साथ बैठक की। कार्यक्रम के समापन के बाद वह रात में राजभवन में ही रुकेंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर मीट 2025 का उद्घाटन करेंगे। यह दो दिवसीय समिट मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे ऐतिहासिक बताया और कहा कि पहली बार कोई प्रधानमंत्री भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरे से पहले छतरपुर में उन्होंने बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास भी किया। भोपाल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और शहरवासियों में उत्साह का माहौल है।