पुलिस ने बरामद किए गुम हुए 60 लाख रुपए के 200 मोबाइल, लोगो के चेहरों पर लौटी मुस्कान

भोपाल। कीमती मोबाइल गुम हो जाने के बाद निराशा बैठे लोगों के लिए नया साल खुशियां लेकर आया है। भोपाल पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल से ट्रेक कर करीब 200 लोगो के गुम हुए 60 लाख रुपए कीमती मोबाइलों को उनके असल मालिको तक पहुंचा दिया। जिससे खोए हुए मोबाइल से उदास लोगो के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। लोगो को डीसीपी जोन 2 डॉक्टर संजय अग्रवाल ने अपने कार्यालय से मोबाइल वितरित किए।
इसके बाद लोगों ने भोपाल पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस ने बताया कि मर्चेंट नेवी के चीफ इंजीनियर अरविंद सिंह चौहान ने दिवाली के समय घर आने से पहले ही डेढ़ लाख रुपये कीमती आईफोन खरीदा था। उसे लेकर वह भोपाल आए और यहां पर खरीदारी करते वक्त उनका मोबाइल सब्जी मंडी में से चोरी हो गया।
पुलिस ने आईसीएमआर पोर्टल में मोबाइल की डिटेल डाली तो वह एक झुग्गी बस्ती से बरामद हुआ अपना यह मोबाइल लेने अरविंद भी डीसीपी दफ़्तर पहुंचे। उन्होंने फोन मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। आज यह मोबाइल पाकर वह काफी खुश हैं। पुलिस ने बताया कि इतना महंगा मोबाइल चोरी होने के बाद झुग्गी में रहने वाले परिवार के पास पहुंच गया था। मोबाइल ट्रैक करने पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल का सहारा लिया।