PM MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च सम्मान, ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस से नवाजे गए

PM MODI: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस' से सम्मानित किया। यह सम्मान बुधवार को प्रदान किया गया, जो मई 2014 में पदभार ग्रहण करने के बाद पीएम मोदी को मिला 27वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने कहा कि पीएम मोदी ने सामाजिक-आर्थिक विकास और वैश्विक शांति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस अवसर पर दोनों देशों ने ऊर्जा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी ने कहा, "मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से यह सम्मान विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। यह भारत और नामीबिया की गहरी मित्रता का प्रतीक है। हमारी दोस्ती स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक आपसी विश्वास और सहयोग पर आधारित है।"
उन्होंने आगे कहा, "नामीबिया का हीरा उत्पादन और भारत का हीरा पॉलिशिंग उद्योग हमारी साझेदारी को और मजबूत करेगा।" इससे पहले, ब्राजील, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और घाना भी पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मानों से नवाज चुके हैं।