PM Kisan 20th installment: आ गई PM Kisan 20वीं किस्त की फाइनल डेट, जुलाई में इस तारीख को खाते में कब आएंगे 2000 रुपए

- Pradeep Sharma
- 10 Jul, 2025
नई दिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त को लेकर किसान काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में एक कार्यक्रम प्रस्तावित है। पीएम मोदी वहां
नई दिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त को लेकर किसान काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में एक कार्यक्रम प्रस्तावित है। पीएम मोदी वहां गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार 18 जुलाई को इसकी घोषणा कर सकती है। हालांकि अभी तक सरकार ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
बता दें, PM-Kisan योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है, जिसे 2,000 की तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी बुनियादी जरूरतों में मदद देना है। अब तक केंद्र सरकार ने 19 किस्तों में करोड़ों किसानों को सहायता राशि दी है।
PM-Kisan पोर्टल पर जाकर चेक कर लें स्टेट्स जिन किसानों ने पहले से योजना में अपना पंजीकरण करा लिया है और जिनकी ई-केवाईसी भी कराई है, उन्हें किसी नई प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है। वहीं जिन किसानों की पिछली किस्त अटकी हुई है या ई-केवाईसी नहीं हुई है, उन्हें जल्द से जल्द PM-Kisan पोर्टल पर जाकर इसे पूरा कर लेना चाहिए। ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो।