Pakistan News: भूकंप की आड़ में पाकिस्तान की मलिर जेल से 216 कैदी फरार, सर्च ऑपरेशन शुरू

Pakistan News: कराची: तुर्किये के भूमध्यसागर तट पर बसे शहर मारमारिस में सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5.8 थी। इसका असर पाकिस्तान के कराची तक पहुंचा, जहां भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। भूकंप से ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन इसकी आड़ में कराची की मलिर जेल से 216 कैदी फरार हो गए। अब सैकड़ों खूंखार अपराधी शहर में खुले आम घूम रहे हैं, जिससे सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं।
मलिर जेल प्रशासन ने बताया कि भूकंप के तेज झटकों के बाद एहतियातन कैदियों को बैरकों से बाहर निकाला गया। इसी दौरान कुछ कैदियों ने मुख्य द्वार से भागने का मौका पकड़ लिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कैदियों ने दीवार तोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन जेल सुपरिंटेंडेंट अरशद शाह ने स्पष्ट किया कि कोई दीवार नहीं टूटी। जियो न्यूज के अनुसार, 216 कैदियों में से 80 को दोबारा पकड़ लिया गया, जबकि 135 अभी भी फरार हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दो कैदी शॉर्ट्स पहने पैदल जाते और जीत का इशारा करते दिखे। एक कैदी ने कहा, "ढाई साल से जेल में थे, पूरा जेल खाली हो गया।" गृह मंत्री लांजार के अनुसार, भूकंप के दौरान अफरा-तफरी में कैदियों ने धक्कामुक्की की, जिससे एक कैदी की मौत हो गई और चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। जेल प्रशासन, SSU, RRF, रेंजर्स और फ्रंटियर कोर मिलकर फरार कैदियों की तलाश कर रहे हैं।