Pahalgam Attack PM Modi returns from Saudi Arabia: सऊदी अरब से वापसी के दौरान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरा प्रधानमंत्री मोदी का प्लेन, जानिए ऐन वक्त में क्यों बदला रुट

Pahalgam Attack PM Modi returns from Saudi Arabia: नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा बीच में ही रद्द कर दी। हमले की सूचना मिलते ही पीएम ने तत्काल भारत वापसी का फैसला किया। सुरक्षा कारणों से उनके विमान का मार्ग बदल दिया गया, जो पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर नहीं गुजरा। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, पीएम का बोइंग 777-300 विमान सऊदी अरब जाते समय पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा था, लेकिन वापसी में अरब सागर के ऊपर से भारतीय प्रायद्वीप होते हुए गुजरात के रास्ते दिल्ली पहुंचा।
Pahalgam Attack PM Modi returns from Saudi Arabia: मंगलवार सुबह पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे, जिनमें दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं। सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने पहले पर्यटकों का धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदुओं को निशाना बनाया। इस जघन्य कृत्य ने पूरे देश को झकझोर दिया।"
Pahalgam Attack PM Modi returns from Saudi Arabia: पीएम मोदी ने सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद रात्रि भोज में हिस्सा नहीं लिया और आधी रात को भारत के लिए रवाना हुए। दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ आपात बैठक की। इससे पहले, उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर कश्मीर में तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए।
Pahalgam Attack PM Modi returns from Saudi Arabia: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने लिखा, "मैं पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करता हूं। प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारा संकल्प अडिग है।"