बुआ की डांट से भतीजा हुआ आगबबूला, धारदार हथियार से उतार दिया मौत के घाट

बिलासपुर: बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला का भतीजा है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी बुआ की हत्या की थी।
घटना 6 फरवरी को हुई थी, जब आरोपी ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया और शव को कोठी में छिपा दिया। पुलिस के मुताबिक, हत्या का कारण पारिवारिक विवाद और डांट-फटकार था। आरोपी ने अपनी बुआ को डांटने के कारण यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।