National Voters Day : 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस : कब, कैसे और कहां होगी शपथ ग्रहण, जानें सभी अहम जानकारियां...

- Rohit banchhor
- 21 Jan, 2025
जिससे मतदाताओं को मतदान के महत्व और उनके अधिकारों के बारे में याद दिलाया जाएगा।
National Voters Day : रायपुर। हर साल 25 जनवरी को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय मतदाता दिवस इस साल अपनी 15वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर भारतीय निर्वाचन आयोग ने देशभर के नागरिकों को उनके मताधिकार का सही तरीके से उपयोग करने के लिए शपथ दिलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 24 जनवरी को जिन कार्यालयों में शनिवार को छुट्टी है, वहां सुबह 11 बजे शपथ दिलाई जाएगी, जबकि 25 जनवरी को जहां छुट्टी नहीं है, वहां यह आयोजन किया जाएगा।
National Voters Day : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सभी शासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में मतदान के अधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली जाएगी। इसके साथ ही, सभी विभागों के सचिवों, राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष, विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
National Voters Day : राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करना और हर चुनाव में उनका सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस दिन, सभी सरकारी और शैक्षिक संस्थानों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिससे मतदाताओं को मतदान के महत्व और उनके अधिकारों के बारे में याद दिलाया जाएगा।