MP News : ‘आज कुआँ प्यासे के पास आया है’ : सीएम डॉ. मोहन यादव ने पंचायतों को बनाया विकास का आधार, खंडवा-रायसेन-बालाघाट को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार
MP News : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय ‘राज्य स्तरीय कार्यशाला और वॉटर शेड सम्मेलन’ का शुभारंभ किया। थीम ‘आत्मनिर्भर पंचायत – समृद्ध मध्यप्रदेश’ के साथ शुरू इस सम्मेलन में 2000 से अधिक सरपंच, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। सीएम ने जल गंगा संवर्धन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा, “आज प्यासा कुएँ के पास नहीं, कुआँ प्यासे के पास आया है। सरकार पंचायतों की हर जरूरत पूरी करेगी।”
MP News : महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करते हुए सीएम ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और पंचायतें ही विकास का असली आधार हैं। उन्होंने सरपंचों को 25 लाख तक की राशि बिना अनुमति खर्च करने का अधिकार देने की बात दोहराई और घोषणा की कि अब जनपद व जिला पंचायत उपाध्यक्षों के स्कूल निरीक्षण व सुझावों पर भी अमल होगा। दिसंबर 2026 तक हर पंचायत में श्मशान घाट की सुविधा, सोलर पंप पर 90% अनुदान और मास्टर प्लान से सेमी-अर्बन विकास जैसे कई नए संकल्प भी सुनाए।
MP News : पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि पैसा ही आत्मनिर्भरता का पैमाना नहीं, पंचायतें चाहें तो गांव से नशे का कारोबार भी खत्म कर सकती हैं। पीएम जनमन और पीएम आवास में मध्यप्रदेश देश में नंबर-1 है। पुरस्कारों में समग्र श्रेष्ठ कार्य के लिए खंडवा, रायसेन और बालाघाट जिला कलेक्टरों को सम्मानित किया गया, जबकि खेत-तालाब श्रेणी में बालाघाट और अनूपपुर को पुरस्कार मिला।
MP News : तीन दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में पंचायतें जल संरक्षण, स्वच्छता, राजस्व वृद्धि और सेमी-अर्बन डेवलपमेंट पर मंथन करेंगी। सीएम डॉ. यादव ने कहा, 2047 का अमृत भारत तभी बनेगा जब हमारी पंचायतें सशक्त और आत्मनिर्भर होंगी। सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

