MP News : मदरसे की आड़ में नकली नोटों की फैक्ट्री, 12 लाख के फर्जी नोट और प्रिंट मशीन जब्त
- Rohit banchhor
- 02 Nov, 2025
पुलिस ने इमाम के घर से 12 लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोट, विशेष कागज और नोट प्रिंट करने की मशीन बरामद की है।
MP News : खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से एक चैंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस महकमे को भी हैरान कर दिया। मदरसे की आड़ में नकली नोट छापने का गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस ने इमाम के घर से 12 लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोट, विशेष कागज और नोट प्रिंट करने की मशीन बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जावर थाना क्षेत्र के ग्राम पैठियां (मछौड़ी रैय्यत) का है। यहां मस्जिद में इमाम के रूप में तैनात जुबेर अंसारी के घर से नकली नोटों के बंडल बरामद किए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि मदरसे के भीतर संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। जब टीम ने छापा मारा तो कमरे में नकली नोटों के बंडल, ब्लैंक पेपर, इंक कार्टि्रज और कलर प्रिंटिंग मशीन मिली।
अब तक की जांच में सामने आया है कि जब्त नोटों की कीमत 12 लाख रुपये से अधिक है। पुलिस ने मौके से सारे उपकरण और सामग्री जब्त कर ली है और नोटों की गिनती जारी है। सूत्रों के मुताबिक, नकली नोटों का यह नेटवर्क महाराष्ट्र के मालेगांव से जुड़ा हुआ है।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या यह गिरोह किसी बड़े मॉड्यूल का हिस्सा था। डीएसपी (हेडक्वार्टर) और जावर थाना प्रभारी की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि नकली नोट कहां-कहां खपाए गए।

