MP News: क्रिस्प के 29वें स्थापना दिवस पर CM मोहन यादव की घोषणा, संभाग स्तर पर होगा केंद्रों का विस्तार, उज्जैन से होगी शुरुआत

MP News: भोपाल। मध्यप्रदेश के सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉर्मेंस (क्रिस्प) ने अपना 29वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया। इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्रिस्प को बधाई दी और इसके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि क्रिस्प मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
MP News: संभाग स्तर पर क्रिस्प केंद्रों का विस्तार
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि क्रिस्प के प्रशिक्षण केंद्रों का विस्तार अब संभाग स्तर तक किया जाएगा, जिसकी शुरुआत उज्जैन संभाग से होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में औद्योगिक और निवेश गतिविधियों के तेजी से बढ़ने के कारण कुशल श्रमिकों की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। इस मांग को पूरा करने के लिए सरकार युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाला कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। संभाग स्तर पर नए क्रिस्प केंद्रों की स्थापना से युवाओं को स्थानीय स्तर पर बेहतर प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
MP News: पीएम मित्र पार्क से मिलेगा औद्योगिक विकास को बल
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को धार के बदनावर में “पीएम मित्र पार्क” के भूमि-पूजन के लिए मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी और कुशल श्रमिकों की मांग में और इजाफा होगा। डॉ. यादव ने कहा कि क्रिस्प जैसे संस्थान इस मांग को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
MP News: क्रिस्प की उपलब्धियों पर गर्व
मुख्यमंत्री ने क्रिस्प की 29 साल की यात्रा को सराहा और कहा कि यह संस्थान मध्यप्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और औद्योगिक क्षेत्र में उनकी भागीदारी बढ़ाने में निरंतर योगदान दे रहा है। उन्होंने क्रिस्प की प्रशिक्षण योजनाओं और नवाचारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्थान प्रदेश के विकास में एक मजबूत स्तंभ बन चुका है।