MP News: पुलिस के हत्थे चढ़े 6 गोवंश के हत्यारे, एनएसए की कार्रवाई कर देहात पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस

- VP B
- 17 Jul, 2024
पुलिस ने धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर टीम गठित कर मुखबिर और तकनीकी साक्ष्य की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की
MP News: भोपाल। राजधानी भोपाल की देहात पुलिस ने गोवंश की हत्या कर उसके मांस को बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने करीब 6 गोवंश की हत्या की थी और उसका मांस बेच दिया था। शिकायत के बाद बिलखिरिया पुलिस ने जांच की और आरोपी नुशूर उद्दीन, असलम, सादिक, अरशालन को गिरफ्तार कर आज उनका जुलूस निकाला। आरोपी इससे पहले भी सलामतपुर में भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने उनमें से तीन आरोपियों के ऊपर एनएसए की भी कार्रवाई की है।
MP News: एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को आवेदक राजू गुर्जर ने बीती 11 जुलाई को थाने आकर सूचना दी थी कि,रोज की तरह उसके मवेशी जंगल में चरने के लिए गए थे। लेकिन जब वह देर शाम घर नहीं पहुंचे तो उनके द्वारा जंगल में उन्हें ढूंढा गया,जिस पर उसे गोवंश के गोबर और खून जैसे निशान जंगल में दिखाई दिए।जिसके बाद राजू ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
MP News: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर टीम गठित कर मुखबिर और तकनीकी साक्ष्य की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जंगल में छह मवेशियों का कत्ल कर उन्हें बोरे में भरकर ले जाना कबूल कर लिया। जिसके बाद पहले पकड़ाएं गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य तीन आरोपी को गिरफ्तार किया। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए देहात पुलिस ने मोहम्मद असलम,अर्सलान कुरैशी,मोहम्मद सदीक पर एनएसए के तहत कार्रवाई की हैं।
MP News: मामले में शामिल कुछ आरोपी अभी फरार है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने गो मास को कहां बचा है। फिलहाल आरोपियों ने महिंद्रा कंपनी की बोलेरो गाड़ी में मांस भरकर भोपाल लाने की बात कबूल की है।