MP Crime : खेत की रखवाली कर रहे दंपति की खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
- Rohit banchhor
- 15 Nov, 2025
हत्या किस हथियार से की गई और पीछे की मंशा क्या है इन पहलुओं पर टीम बारीकी से जांच कर रही है।
MP Crime : कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र के सुनहरा ग्राम में शनिवार सुबह खेत की रखवाली कर रहे दंपति लल्लू राम कुशवाहा 40 वर्ष एवं उनकी पत्नी प्रभा 35 वर्ष की नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोनों को खेत के पास बने आशियाने में खून से लथपथ मृतावस्था में पाया गया, जिससे पूरे गांव में खलबली मच गई।
मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीण और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर जुट गए। प्रारम्भिक मुआयने में मृतकों के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर फोरेंसिक जांच, पंचनामा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पड़ोसियों ने बताया कि लल्लू राम कई वर्षों से किसान संत कुमार श्रीवास के खेत की रखवाली करते थे और उनका परिवार पत्नी प्रभा व लगभग 13 वर्षीय पुत्री रश्मि उसी परिवार के साथ रहकर काम करता था।
बड़वारा थाना प्रभारी के.के. पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। “हत्या किस हथियार से की गई और पीछे की मंशा क्या है इन पहलुओं पर टीम बारीकी से जांच कर रही है।

