Mohan Bhagwat: 6 मार्च को सुपौल आ रहे संघ प्रमुख मोहन भागवत, बिहार पर बढ़ा BJP और RSS का फोकस

- Pradeep Sharma
- 03 Mar, 2025
Mohan Bhagwat: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 6 मार्च को बिहार के सुपौल जिले का दौरा करेंगे। वे वीरपुर में सरस्वती विद्या मंदिर के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना
सुपौल (बिहार)। Mohan Bhagwat: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 6 मार्च को बिहार के सुपौल जिले का दौरा करेंगे। वे वीरपुर में सरस्वती विद्या मंदिर के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यहां पर मोहन भागवत कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
Mohan Bhagwat: सियासी अटकलों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत केशव नगर में स्थित स्कूल के उद्घाटन के अलावा कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। RSS कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। ये दौरा बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले हो रहा है, इसलिए इसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Mohan Bhagwat: बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हाल ही में बिहार का दौरा कर चुके हैं, जिससे चुनावी माहौल और गर्म हो गया है। हाल में बिहार के भागलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की थी।