CG Crime : दिनदहाड़े किसान से 11.80 लाख की लूट, बाइक सवार तीन लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम

- Rohit banchhor
- 01 Aug, 2025
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश में नाकेबंदी कर दी है।
CG Crime : जांजगीर-चांपा। जिले में दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज लूट ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने किसान गिरीश देवांगन से 11 लाख 80 हजार रुपये की नकदी लूट ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश में नाकेबंदी कर दी है।
बता दें कि किसान गिरीश देवांगन नकदी लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने उसका पीछा किया और सुनसान इलाके में उसे रोक लिया। लुटेरों ने हथियार के बल पर उसका बैग छीना, जिसमें 11 लाख 80 हजार रुपये थे और मौके से फरार हो गए। घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है।
घटना की सूचना मिलते ही जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एक विशेष जांच टीम गठित की। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और तकनीकी विश्लेषण के जरिए लुटेरों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। इलाके में नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाने की अपील की है।