Breaking News
:

Mahadev App Scam : CBI जेल में बंद आरोपियों से करेगी पूछताछ, मूल गांव तक पहुंचेगी जांच...

Mahadev App Scam

इसके साथ ही, CBI जेल में बंद महादेव एप के आरोपियों से रिमांड पर गहन पूछताछ की तैयारी में है।

Mahadev App Scam : रायपुर। महादेव सट्टा एप घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है। हाल ही में छापेमारी के बाद CBI ने संबंधित लोगों को पूछताछ के लिए तैयार रहने और बिना अनुमति क्षेत्र छोड़ने से मना करने का निर्देश दिया है। सूत्रों के अनुसार, छापे के दौरान चार आईपीएस अधिकारियों से प्रारंभिक पूछताछ की गई और अब इन्हें अलग-अलग तारीखों पर विस्तृत पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इसके साथ ही, CBI जेल में बंद महादेव एप के आरोपियों से रिमांड पर गहन पूछताछ की तैयारी में है।


Mahadev App Scam : बता दें कि CBI की यह कार्रवाई भाजपा नेता और अधिवक्ता नरेश गुप्ता की शिकायत और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) द्वारा कोर्ट में पेश चालान के अध्ययन के बाद शुरू हुई। छापेमारी में EOW के कुछ अहम तथ्यों को शामिल किया गया। आने वाले दिनों में CBI जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ कर घोटाले के नए पहलुओं को उजागर करने की कोशिश करेगी।


Mahadev App Scam : मूल गांव तक जांच का दायरा-
CBI की टीम अब उन अधिकारियों के मूल गांवों तक पहुंचेगी, जिनके ठिकानों पर छापे मारे गए। ये अधिकारी भले ही छत्तीसगढ़ में तैनात हों, लेकिन उनके मूल निवास अन्य राज्यों में हैं। जांच में उनकी संपत्तियों और महादेव एप से कथित संबंधों की पड़ताल होगी। भोपाल, दिल्ली और कोलकाता में हुई छापेमारी की जानकारी को भी जोड़ा जाएगा। पिछले पांच सालों की चल-अचल संपत्तियों की जांच भी इस प्रक्रिया का हिस्सा होगी।


Mahadev App Scam : ED की रिपोर्ट से कमीशन नेटवर्क का खुलासा- प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच रिपोर्ट में महादेव एप के कमीशन नेटवर्क का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, यह कमीशन कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों तक पहुंचता था। इसमें शामिल कुछ प्रमुख नाम हैं जैसे -
सौम्या चौरसिया- राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनीष उपाध्याय के साथ जुड़ीं।
डॉ. सूरज कुमार कश्यप (मुख्यमंत्री के तत्कालीन OSD)- प्रशांत त्रिपाठी, राहुल उप्पल, रोहित उप्पल के साथ लिंक।
अभिषेक माहेश्वरी (एएसपी, इंटेलिजेंस, रायपुर)- कांस्टेबल संदीप दीक्षित, राहुल उप्पल, रोहित उप्पल, प्रशांत त्रिपाठी से संबंध।
संजय ध्रुव (एएसपी, दुर्ग)- कांस्टेबल भीम यादव के साथ।
अभिषेक पल्लव (एसपी, दुर्ग)- कांस्टेबल भीम यादव से लिंक।
प्रशांत अग्रवाल (एसएसपी, रायपुर)- एस. साहू के साथ।
आरिफ शेख (आईजी, रायपुर)-अभिषेक माहेश्वरी से संबंध।
विजय भाटिया (कारोबारी)- रोहित उप्पल और राहुल उप्पल के साथ कनेक्शन।


Mahadev App Scam : 16 प्रमुख आरोपियों ने दुबई को बनाया ठिकाना-
EOW की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महादेव सट्टा एप के प्रमोटर्स सहित 16 प्रमुख आरोपी दुबई में रह रहे हैं। इनमें शामिल हैं-
सौरभ चंद्राकर (प्रमोटर)
पिंटू उर्फ शुभन सोनी
रवि उप्पल
भिलाई निवासी रोहित टिर्की (हेड ऑफिस प्रभारी)
गुजरात निवासी राघव गौतम
शुभम के भाई गौरव सोनी
हरिश पेद्दी
हेमंत बारा
अभिषेक सिंह
रायपुर निवासी चंद्र कुमार रूपवानी (अकाउंट प्रभारी)
महाराष्ट्र निवासी अमित और उसका भाई अंकित शाह
दिल्ली निवासी रोहित गुलाटी
भिलाई निवासी सौरभ आहूजा
भोपाल निवासी विशाल और उसका भाई धीरज आहूजा

Mahadev App Scam : CBI इन सभी संदिग्धों और उनके संपर्कों की गहराई से जांच करने की तैयारी कर रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us