Korba Accident Update : 5 लापता में से 3 शव बरामद, 2 की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी...

- Rohit banchhor
- 14 Apr, 2025
रेस्क्यू टीम नहर के तेज बहाव और गहराई के बावजूद जालियां और बोट्स की मदद से खोजबीन में जुटी है।
Korba Accident Update : कोरबा। कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में मड़वारानी जर्वे के पास रविवार को हुआ दिल दहलाने वाला हादसा अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। तेज रफ्तार पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से 5 लोग लापता हो गए थे, जिनमें से अब तक 3 महिलाओं और एक बच्ची के शव बरामद किए जा चुके हैं। दो लोग अभी भी लापता हैं और पुलिस व जिला प्रशासन की टीमें उनकी तलाश में दिन-रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।
Korba Accident Update : बता दें कि हादसा रविवार दोपहर उस समय हुआ, जब सक्ती जिले के ग्राम रेडा से करीब 20-25 लोग पिकअप वाहन में सवार होकर कोरबा में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। मड़वारानी जर्वे के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे पिकअप पलटकर नहर के तेज बहाव में जा गिरी। हादसे में कई लोग तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन 2 बच्चे और 3 महिलाएं नहर के पानी में बह गए। सूचना मिलते ही उरगा पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा, और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
Korba Accident Update : रविवार को रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इतवारी बाई कंवर (50) का शव बरामद किया। रात होने के कारण अभियान को रोकना पड़ा, और कोरबा की टीम वापस लौट गई। सोमवार सुबह तड़के फिर से नगरदा के पास नहर किनारे तलाश शुरू की गई। दिनभर के ऑपरेशन में तीन और शव बरामद किए गए, जिनमें दो महिलाएं और एक बच्ची शामिल हैं। हालांकि, अभी तक दो लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है। रेस्क्यू टीम नहर के तेज बहाव और गहराई के बावजूद जालियां और बोट्स की मदद से खोजबीन में जुटी है।