India HOST Commonwealth Games 2030: 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा IOA, आखिरी बार 2010 में दिल्ली में हुए थे कॉमनवेल्थ गेम्स

India HOST Commonwealth Games 2030: नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए अपनी बोली को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है। यह निर्णय बुधवार को विशेष आम सभा (AGM) में लिया गया, जिसने भारत की उम्मीदों को नई उड़ान दी है। यदि भारत को मेजबानी मिलती है, तो अहमदाबाद में खेलों का आयोजन होगा। सरकार पूरे आयोजन का खर्च वहन करेगी।
India HOST Commonwealth Games 2030: भारत ने अहमदाबाद को मेजबान शहर के रूप में चुनकर पहले ही रुचि पत्र जमा कर दिया है। हालांकि, 31 अगस्त तक अंतिम बोली प्रस्ताव जमा करना होगा। कनाडा के दौड़ से हटने के बाद भारत की मेजबानी की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
India HOST Commonwealth Games 2030: कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के निदेशक डैरेन हॉल के नेतृत्व में एक दल ने हाल ही में अहमदाबाद का दौरा किया था। उन्होंने गुजरात सरकार के अधिकारियों के साथ आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया। इस महीने के अंत में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल फिर से अहमदाबाद आने की संभावना है।
India HOST Commonwealth Games 2030: कॉमनवेल्थ स्पोर्ट की आम सभा नवंबर के अंतिम सप्ताह में ग्लासगो में मेजबान देश का चयन करेगी। भारत ने 2010 में दिल्ली में आखिरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी। तब से देश खेल आयोजनों में अपनी क्षमता साबित कर चुका है।