Kangana Ranaut Movie Emergency : कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर खालिस्तान समर्थकों का विरोध, रिलीज पर रोक की उठी मांग
- Rohit banchhor
- 20 Aug, 2024
फरीदकोट से सांसद सर्बजीत सिंह खालसा का कहना है कि फिल्म इमरजेंसी में सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है,
Kangana Ranaut Movie Emergency : नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी, हिमाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी विवादों में घिर गई है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के इमरजेंसी काल पर आधारित इस फिल्म पर पंजाब के खालिस्तान समर्थक सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।
Kangana Ranaut Movie Emergency : फरीदकोट से सांसद सर्बजीत सिंह खालसा का कहना है कि फिल्म इमरजेंसी में सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है, जिससे समाज में अशांति और कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा है। खालसा का आरोप है कि फिल्म में सिखों को अलगाववादी या आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है, जो कि एक साजिश का हिस्सा है। उन्होंने इसे एक मनोवैज्ञानिक हमला बताया और सरकार से अनुरोध किया कि वे इस फिल्म के जरिए दूसरे देशों में सिखों के प्रति नफरत भड़काने से रोकें।
Kangana Ranaut Movie Emergency : सिखों के प्रति नफरत फैलाने का आरोप
सांसद खालसा ने यह भी कहा कि देश में सिखों पर नफरत भरे हमलों की घटनाएं पहले से ही सामने आ रही हैं, और इस फिल्म से ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं। उनका मानना है कि सिखों ने देश के लिए बड़ी कुर्बानियां दी हैं, जो फिल्मों में सही तरीके से पेश नहीं की जातीं। उन्होंने आरोप लगाया कि सिखों को बदनाम करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है और इमरजेंसी फिल्म भी इसी साजिश का हिस्सा है।
Kangana Ranaut Movie Emergency : इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना
कंगना रनौत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर लॉन्च किया था। यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसमें कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म 1975 से 1977 तक चले आपातकालीन दौर की कहानी है, जिसमें उस समय के राजनीतिक और सामाजिक हालातों को दिखाया गया है। ट्रेलर से स्पष्ट है कि फिल्म में उस समय की घटनाओं, जैसे ऑपरेशन ब्लू स्टार और जरनैल सिंह भिंडरांवाला से जुड़े विवादित मुद्दों को भी दर्शाया गया है।