Jyotiraditya Scindia: सिंधिया को किसने कहा दिया...आप लेडी किलर हो…भड़क गए महाराज- बर्दाश्त नहीं करूंगा
- Pradeep Sharma
- 11 Dec, 2024
Jyotiraditya Scindia: संसद का शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया जब
नई दिल्ली। Jyotiraditya Scindia: संसद का शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में उस समय हंगामा मच गया जब टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि आप अच्छे दिखने वाले इंसान हो लेकिन आप खलनायक भी हो सकते हो। इस दौरान उन्होंने सिंधिया को लेडी किलर कहकर संबोधित कर दिया जिसपर सिंधिया नाराज हो गए।
Jyotiraditya Scindia: कल्याण बनर्जी ने कहा कि आप सिंधिया खानदान के राजा हैं तो क्या सबको छोटा समझते हो? बनर्जी ने कहा कि कोई मंत्री अगर पावर दिखाकर सदन में सांसद की आवाज दबा दे, ऐसा भी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आप बहुत अच्छे दिखते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप अच्छे आदमी हैं।
Jyotiraditya Scindia: इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आप निजी टिप्पणी करते हैं। उन्होंने कहा, मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है और मेरे परिवार के बारे में अगर आप गलत बोलेंगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। यहां पर कोई भी अपने परिवार के बारे में गलत नहीं सुनेगा।
Jyotiraditya Scindia: यह मामला सुर्खियों में आ गया और बीजेपी की महिला सांसदों ने संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू से कल्याण बनर्जी की शिकायत की। महिला सांसदों ने आरोप लगाया कि कल्याण बनर्जी को निष्कासित किया जाना चाहिए और बचे हुए सत्र के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया जाना चाहिए। हालांकि बाद में कल्याण बनर्जी ने माफी भी मांगी है। कल्याण बनर्जी ने कहा कि मेरा इरादा सिंधिया या किसी को भी हर्ट करने का नहीं था। कल्याण बनर्जी ने इसके लिए सॉरी भी कहा।