Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह का फाइव विकेट हॉल, आलोचकों को दिया करारा जवाब, कहा- 'लोग कहते थे 8 महीने में खत्म हो जाऊंगा, मैंने 10 साल…

Jasprit Bumrah: लीड्स/नई दिल्ली: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं, जिससे उनकी कुल बढ़त 96 रन हो गई है। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर सिमट गई थी। भारत को पहली पारी में 6 रन की मामूली बढ़त मिली थी।
इस मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके, जो उनके टेस्ट करियर का 14वां पांच विकेट हॉल है। अगर कुछ कैच न छूटे होते, तो बुमराह और भी विकेट ले सकते थे। मैच के बाद बुमराह ने आलोचकों को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, "लोगों ने कहा कि मैं 8-10 महीने में खत्म हो जाऊंगा, लेकिन मैं 10 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं और 12-13 साल से आईपीएल में हूं। आलोचक हर चोट के बाद कहते हैं कि मैं वापसी नहीं कर पाऊंगा, लेकिन मैं अपना काम करता रहता हूं। जब तक भगवान चाहेंगे, मैं खेलता रहूंगा।"
बुमराह ने बताया कि वह लोगों की सोच बदलने के लिए नहीं खेलते। उन्होंने कहा, "लोग क्या कहते हैं, यह मेरे नियंत्रण में नहीं है। मेरे नाम से हेडलाइन बनाकर व्यूज मिलते हैं, लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता।" पिच के बारे में बुमराह ने कहा, "विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा है, लेकिन अंत में इसमें दरारें पड़ सकती हैं। नई गेंद स्विंग करेगी, जो टेस्ट क्रिकेट में सामान्य है। हम बड़ा स्कोर बनाकर अच्छी बढ़त लेना चाहेंगे।"
बुमराह के लिए पिछले कुछ साल चुनौतीपूर्ण रहे। 2022 में चोट के कारण वह टी20 विश्व कप और आईपीएल 2023 से बाहर रहे। उनकी गैरमौजूदगी में भारत 2022 एशिया कप और टी20 विश्व कप नहीं जीत सका। एशिया कप 2023 से पहले आयरलैंड दौरे पर उन्होंने वापसी की और तब से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 2023 वनडे विश्व कप फाइनल और 2024 टी20 विश्व कप जीत में उनका बड़ा योगदान रहा। इस साल बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के बावजूद, उन्होंने आईपीएल 2025 में वापसी की और अब इंग्लैंड में धमाल मचा रहे हैं।