Jammu-Kashmir : शोपियां में सेना का बड़ा ऑपरेशन, लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर...

- Rohit banchhor
- 13 May, 2025
आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू करने के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई में यह सफलता हासिल की।
Jammu-Kashmir : शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सहित तीन आतंकियों को मार गिराया। दक्षिण कश्मीर के शुकरू केलर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ हुई। आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू करने के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई में यह सफलता हासिल की।
Jammu-Kashmir : अधिकारियों के अनुसार, सर्च ऑपरेशन की शुरुआत कुलगाम जिले से हुई थी, जो बाद में शोपियां तक पहुंची। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन सेना की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर कर दिए गए। मारे गए आतंकियों में लश्कर का एक वरिष्ठ कमांडर भी शामिल है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इनका पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से कोई संबंध था या नहीं, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी।
Jammu-Kashmir : सुरक्षाबल इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकी छिपा न हो। इस ऑपरेशन को दक्षिण कश्मीर और किश्तवाड़ में चल रहे तलाशी अभियानों का हिस्सा माना जा रहा है, जो पहलगाम हमले के बाद से और तेज कर दिए गए हैं। सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी बताया है।