IND vs BAN 1st Test: भारत की जोरदार वापसी, अश्विन ने जड़ा शतक, जडेजा के साथ 191 की पार्टनरशिप, जाने मैच का हाल
IND vs BAN 1st Test: चेन्नई। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज यानी 19 सितंबर से शुरू हुआ। शुरुआती झटकों के बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट खोकर 339 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन (102*) और रविंद्र जडेजा (86*) की शतकीय साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम 300 रन के आंकड़े को पार कर गई। अश्विन ने 108 गेंदों में शतक पूरा किया, जबकि जडेजा क्रीज पर नाबाद हैं।
IND vs BAN 1st Test: पहले दिन के दो सत्र बांग्लादेश के नाम
भारत की शुरुआत काफी खराब रही। पहले सत्र में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0), और विराट कोहली (6) के रूप में अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट महज 88 रन पर गंवा दिए। हसन महमूद ने रोहित, गिल, और विराट को जल्दी पवेलियन भेजकर भारत को गहरे संकट में डाल दिया।
दूसरे सत्र में भी नहीं मिली राहत
दूसरे सत्र की शुरुआत भी भारतीय टीम के लिए अच्छी नहीं रही। हसन महमूद ने ऋषभ पंत (39) को अपना चौथा शिकार बनाया। पंत और यशस्वी जायसवाल के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई, लेकिन पंत के आउट होने के बाद यशस्वी भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। यशस्वी ने 95 गेंदों पर 56 रन बनाए, लेकिन 144 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए।
IND vs BAN 1st Test: अश्विन और जडेजा की शानदार बल्लेबाजी
केएल राहुल भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला और बांग्लादेश के गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू किया। दोनों ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी की। अश्विन ने 108 गेंदों में शानदार शतक पूरा किया, जबकि जडेजा ने भी संयम से खेलते हुए 86 रन बनाए और क्रीज पर नाबाद रहे।
हसन महमूद का दमदार प्रदर्शन
बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 20 ओवर में 83 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। हालांकि, अश्विन और जडेजा की शतकीय साझेदारी ने बांग्लादेश की शुरुआती सफलता को थोड़ा फीका कर दिया।
IND vs BAN 1st Test: पहले दिन का स्कोर
भारत ने 6 विकेट पर 339 रन बनाए, जिसमें अश्विन और जडेजा क्रीज पर नाबाद हैं। दूसरे दिन भारत अपनी स्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेगा, जबकि बांग्लादेश की नजर जल्दी विकेट लेने पर होगी।

