पामेड़ इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी; दो जवान घायल, सीएम ने दी प्रतिक्रिया

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में कल देर रात सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने भारी गोलीबारी की, जबकि सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में दो जवान, गजेंद्र और कृष्णा घायल हो गए हैं, लेकिन दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। बीजापुर जिले में नक्सलियों के गढ़ को मुक्त करने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत, हाल ही में झिडपल्ली-2 कैंप का उद्घाटन किया गया था, और उसी कैंप के आउटर कॉर्डन में सुरक्षा पर तैनात जवानों के साथ मुठभेड़ हो रही थी। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने लगातार भारी गोलीबारी की, जिसे जवानों ने मजबूती से जवाब दिया। सीआरपीएफ के DIG सूरजपाल वर्मा, बीजापुर के SP जितेंद्र कुमार यादव, सीआरपीएफ 228वीं बटालियन के कमांडेंट लतीफ कुमार साहू और ASP संजय ध्रुव सहित कई उच्च पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच तगड़ी झड़प को देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि बीजापुर जिले में नक्सल गतिविधियों को समाप्त करने के लिए पुलिस और सुरक्षाबल लगातार नए कैंप खोलने के साथ-साथ कई रणनीतिक अभियानों को भी अंजाम दे रहे हैं। इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों की कार्रवाई और तेज करने की संभावना जताई जा रही है, ताकि नक्सलियों के खिलाफ और अधिक प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली और मुंबई के दौरे से लौटने के बाद हाल ही में हुए नक्सली हमलों के बारे में बयान दिया। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार की गई बहादुरी से वे बौखला गए हैं। इसी का नतीजा है कि वे बदले की भावना से ऐसी हरकतें कर रहे हैं।