GT vs CSK: टॉस जीतकर चेन्नई ने गुजरात के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी, आयुष म्हात्रे 34 रनों की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौट

GT vs CSK IPL 2025: अहमदाबाद: आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में आज टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (GT) का मुकाबला सबसे निचले पायदान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हो रहा है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। CSK ने अपनी प्लेइंग-11 में रविचंद्रन अश्विन की जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया, जबकि GT ने रबाडा के स्थान पर कोएट्जे को मौका दिया।
शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात, जो 18 अंकों के साथ शीर्ष पर है, इस मैच को जीतकर टॉप-2 में जगह पक्की करना चाहेगी। जीत के साथ उनके 20 अंक हो जाएंगे, जिससे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। दूसरी ओर, धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई के लिए यह मैच सीजन को अंतिम स्थान पर खत्म करने से बचाने का मौका है। धोनी के फैंस के लिए यह खास है, क्योंकि वे इस सीजन में आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे।
यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। GT और CSK के बीच 7 IPL मुकाबलों में GT ने 4 और CSK ने 3 जीते हैं। स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और स्पिनरों को मदद देती है, जहां औसत स्कोर 173 है। हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल (C), जोस बटलर (WK), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, प्रिसिध कृष्णा। इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (WK/C), नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद। इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन।