नवा रायपुर में राज्योत्सव का भव्य आगाज कल से, तीन दिन तक चलेगा सांस्कृतिक महोत्सव

रायपुर। छत्तीसगढ़ का तीन दिवसीय राज्योत्सव कल से नवा रायपुर मेला ग्राउंड में शुरू होने जा रहा है। राज्योत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं, और पूरे आयोजन स्थल को सजा दिया गया है। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ, शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट, और मीना बाजार जैसे आकर्षण इस महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।
पहले दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि
राज्योत्सव का शुभारंभ कल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा किया जाएगा, जो मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में शासकीय विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुति रहेगी खास आकर्षण
इस राज्योत्सव में बॉलीवुड के कई जाने-माने कलाकार भी शामिल होंगे और अपने प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। आयोजन में लोक और आधुनिक दोनों प्रकार की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
राज्यअलंकरण समारोह और उपराष्ट्रपति की उपस्थिति
राज्योत्सव के अंतिम दिन राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, और विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसीएम अरुण साव तथा विजय शर्मा उपस्थित रहेंगे।
नेताओं और अधिकारियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में राज्य कैबिनेट, सांसदगण, विधायकगण सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, जो इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाएंगे।