UK News: धराली आपदा प्रभावितों को को 5 लाख की सहायता देगी धामी सरकार, पुनर्वास के लिए समिति भी गठित

UK News: देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पूरी तरह ध्वस्त मकानों और मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली, पौड़ी के सैंजी और बांकुड़ा गांव में आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए त्वरित राहत का ऐलान किया। प्रभावितों के पुनर्वास और आजीविका सुदृढ़ीकरण के लिए सचिव राजस्व डॉ. सुरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है, जिसमें यूकाडा के सीईओ आशीष कुमार चौहान और अपर सचिव वित्त हिमांशु खुराना शामिल हैं। समिति एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
UK News: मुआवजे का वितरण 2-3 दिनों में शुरू होगा, और नुकसान का सर्वेक्षण जारी है। धराली और हर्षिल में आपदा के पांचवें दिन बिजली बहाल कर दी गई। मलबे में दबे लोगों की तलाश के लिए हैदराबाद से जीपीआर रडार लाया गया है, जो सर्च ऑपरेशन को तेज करेगा। सीएम ने कहा कि सरकार हर प्रभावित के साथ है और त्वरित राहत सुनिश्चित करेगी।