Gen Z Protests: अब इस देश में भड़का जेन-जी का गुस्सा, पुलिसवालों पर खूब बरसाए पत्थर, अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग
Gen Z Protests: नई दिल्ली: मेक्सिको सिटी में जेन-जी की अगुवाई में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन बड़े आंदोलन का रूप ले चुका है। हजारों लोग राजधानी की सड़कों पर उमड़ पड़े और लगातार बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और असुरक्षा के माहौल के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। इस आंदोलन को सभी आयु वर्ग के लोगों का समर्थन मिला। सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स में इसे चीन समर्थक राष्ट्रपति के खिलाफ उठी आवाज़ बताया जा रहा है।
Gen Z Protests: प्रदर्शन के दौरान स्थिति तब बिगड़ गई जब कई युवा प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई। भीड़ ने पत्थरों, डंडों और लोहे की चेन से पुलिस पर हमला कर दिया। सुरक्षा सचिव पाब्लो वायेज़ ने बताया कि हिंसा में कुल 120 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 100 पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिस ने 20 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।
Gen Z Protests: प्रदर्शन में शामिल एक 29 वर्षीय बिजनेसमैन ने कहा कि नागरिकों को सुरक्षित माहौल चाहिए। वहीं, 43 वर्षीय महिला फिजिशियन ने पब्लिक हेल्थ सिस्टम के लिए अधिक फंडिंग और डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग उठाई। उन्होंने कहा, “आज डॉक्टरों की हत्या हो जाती है और कोई कार्रवाई नहीं होती।”
Gen Z Protests: हाल के दिनों में मेक्सिको में कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं ने लोगों का आक्रोश बढ़ाया है। पश्चिमी राज्य मिचोआकान के लोकप्रिय मेयर कार्लोस मान्ज़ो की हत्या के बाद यह गुस्सा और भड़क गया। उनके समर्थक भी मार्च में शामिल हुए। मेयर की समर्थक रोज़ा मारिया एविला ने कहा, “हमारा राज्य खत्म हो रहा है।”

