Gavaskar-Kambli : विनोद कांबली को CHAMPS फाउंडेशन देगा वित्तीय सहायता, मेडिकल खर्च के लिए भी मदद...

- Rohit banchhor
- 15 Apr, 2025
ह सहायता 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है, जिससे कांबली के जीवन में कुछ राहत की उम्मीद जगी है।
Gavaskar-Kambli : नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने अपने साथी और पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की मदद के लिए फिर से उदारता दिखाई है। गावस्कर की CHAMPS फाउंडेशन ने स्वास्थ्य और आर्थिक संकट से जूझ रहे कांबली को आजीवन हर महीने 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, उनके मेडिकल खर्चों के लिए सालाना 30,000 रुपये की अतिरिक्त मदद भी दी जाएगी। यह सहायता 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है, जिससे कांबली के जीवन में कुछ राहत की उम्मीद जगी है।
Gavaskar-Kambli : वानखेड़े में मुलाकात बनी मदद की वजह-
इस साल जनवरी में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान गावस्कर और कांबली की मुलाकात हुई थी। इस मौके पर कांबली ने भावुक होकर गावस्कर के पैर छुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। मुलाकात के अगले ही दिन गावस्कर ने कांबली के डॉक्टरों डॉ. शैलेश ठाकुर और एक अन्य चिकित्सक से बात की। कांबली की नाजुक हालत और मस्तिष्क में रक्त के थक्कों की जानकारी मिलने के बाद गावस्कर ने तुरंत अपनी फाउंडेशन को वित्तीय और चिकित्सा सहायता शुरू करने के निर्देश दिए। गावस्कर के करीबी मित्र और पूर्व क्रिकेटर अनिल जोशी ने बताया कि यह फैसला कांबली की मदद के लिए गावस्कर की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Gavaskar-Kambli : कांबली की स्वास्थ्य लड़ाई-
पिछले साल दिसंबर 2024 में विनोद कांबली को मूत्रमार्ग संक्रमण और मांसपेशियों में ऐंठन की गंभीर शिकायत के बाद ठाणे के अकृति हेल्थ सिटी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच में उनके मस्तिष्क में रक्त के थक्के पाए गए, जिसके बाद लगभग दो सप्ताह तक उनका इलाज चला। 1 जनवरी 2025 को नए साल के मौके पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली। इससे पहले 2013 में कांबली को दो हृदय सर्जरी से गुजरना पड़ा था, जिसमें उनके बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर ने आर्थिक मदद की थी। कांबली की नाजुक हालत ने क्रिकेट जगत को झकझोर दिया था, और गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कहा था कि 1983 की विश्व कप विजेता टीम कांबली के लिए एकजुट है।
Gavaskar-Kambli : कांबली का शानदार करियर-
विनोद कांबली ने 1993 से 2000 तक भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले। वे 1000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज हैं, एक रिकॉर्ड जो आज भी कायम है। टेस्ट में 54.20 की औसत से 1084 रन, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं, और वनडे में 32.59 की औसत से 2477 रन, जिसमें 2 शतक और 14 अर्धशतक हैं, कांबली की प्रतिभा को दर्शाते हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 59.67 की औसत से 9965 रन (35 शतक) और लिस्ट-ए में 41.24 की औसत से 6476 रन (11 शतक) बनाए। 1988 में सचिन तेंदुलकर के साथ स्कूल क्रिकेट में 664 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। हालांकि, निजी समस्याओं और नशे की लत ने उनके करियर को छोटा कर दिया।
Gavaskar-Kambli : BCCI पेंशन के साथ दोगुनी होगी आय-
कांबली को पहले से ही BCCI से 30,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलती है। गावस्कर की फाउंडेशन से मिलने वाली 30,000 रुपये की अतिरिक्त मदद के साथ उनकी मासिक आय अब 60,000 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा, सालाना 30,000 रुपये की मेडिकल सहायता उनके इलाज में राहत देगी।