प्रधानमंत्री के निजी आवास पर ड्रोन हमला, अटैक में कितना हुआ नुक्सान जानें !
नई दिल्ली/जेरूसलम: शनिवार सुबह एक बड़ा हमला होते-होते टल गया जब लेबनान से दागे गए ड्रोन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाया। कैसरिया स्थित इस आवास पर हमला उस समय हुआ, जब प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी पत्नी दोनों घर पर मौजूद नहीं थे। हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने इजरायली सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि जिस इमारत को ड्रोन ने निशाना बनाया, वह नेतन्याहू के आवास का हिस्सा थी। इजरायल प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि ड्रोन ज़रूर लॉन्च किया गया था, लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने भी जानकारी दी कि लेबनान से तीन ड्रोन इजरायली हवाई क्षेत्र में घुसे थे। इनमें से एक ड्रोन नेतन्याहू के आवास के पास कैसरिया में एक इमारत से टकराया, जबकि अन्य दो ड्रोन को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही मार गिराया गया। इस दौरान ग्लिलोट क्षेत्र में सायरन कुछ समय के लिए बजाए गए, लेकिन अन्य किसी हमले या नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली।
आईडीएफ ने इस हमले को गंभीरता से लेते हुए स्थिति पर नज़र रखी हुई है और क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों द्वारा घटना की जांच जारी है, और क्षेत्र में फिलहाल किसी अन्य खतरे की संभावना नहीं जताई जा रही है।
इस घटना के बाद इजरायल ने अपनी सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है, विशेष रूप से नेतन्याहू और अन्य शीर्ष सरकारी अधिकारियों के सुरक्षा घेरे को मजबूत किया गया है।
⚡️In front of the house targeted by the Lebanese Resistance drone in Caesarea, confirmed to be the residence of Benjamin Netanyahu.
— Lou Rage (@lifepeptides) October 19, 2024
It is not yet confirmed if he was at home. pic.twitter.com/8wHCeiFD8r