थाना प्रभारियों के साथ सड़क पर उतरे डीसीपी, 40 वाहन चालकों पर कार्रवाई

भोपाल। डीसीपी रियाज इकबाल ने बीती रात जोन-3 के सभी थाना प्रभारियों की टीम बनाकर संबंधित क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 452 वाहनों की चेकिंग की गई। 40 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। आदतन अपराधियों की चेकिंग के लिए विशेष टीमें गठित की गई थीं। इन टीमों ने 99 गुंडे और 51 निगरानी बदमाशों को चेक कर कार्रवाई की।
इस दौरान नशे और मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में शामिल आरोपियों की भी धरपकड़ की गई। 15 मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए लगभग 15 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की गई। इसी तरह आर्म्स एक्ट के पांच और एनडीपीएस एक्ट के तहत एक कार्रवाई की गई। डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि शहर में बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने के लिए यह अभियान चलाया गया। ऐसे अभियानों से अपराधियों के हौसले पस्त करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी।