सीएम यादव ने भाजपाइयों के साथ भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित विवेकानंद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल में युवा दिवस की धूम देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी युवा दिवस के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। सुबह सीएम ने विद्यार्थियों के साथ योग किया। वहीं 3D रंगोली का अवलोकन करने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पहुंचे। जहां उन्होंने ने भाजपा नेताओं के साथ माल्यार्पण किया। इस मौके पर सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम बेहतर काम कर रहे है।
MP News : साथ ही चार वर्गों गरीब, महिला, युवा अन्नदाता के उत्थान के लिए सरकार संकल्पित है। सीएम यादव ने कहा कि 162 साल पहले विवेकानंद ने जन्म लिया और युवाओं के लिय प्रेरणादायक बने। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जीजा बाईं के जन्म दिन की भी बधाई दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये राष्ट्रीय युवा दिवस है।
MP News : उन्होंने कहा कहां की युवा दिवस पर रोजगार की बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव धन्यवाद के पात्र हैं। युवाओं के लिए रोज़गार के नए नए आयाम खोले जा रहे है।