Chimni : सच्ची मेडिकल घटना से प्रेरित अनोखी हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘चिमनी’, निर्देशक बोले- “पिशाच एक रूपक है, भूत नहीं”

- Rohit banchhor
- 13 Jul, 2025
गुरुवार को रिलीज हुए टीजर ने इमोशन, लोककथाओं और यथार्थवादी हॉरर के मिश्रण से दर्शकों को हैरान कर दिया है।
Chimni : मुंबई। समीरा रेड्डी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘चिमनी’ एक ऐसी हॉरर-थ्रिलर है, जो पारंपरिक भूत-प्रेत की कहानियों से अलग एक दुर्लभ मेडिकल कंडीशन ‘फीटस इन फीटू’ पर आधारित है। यह स्थिति तब होती है, जब एक नवजात के शरीर में उसका अधूरा जुड़वां भ्रूण विकसित हो जाता है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है मानो बच्चा गर्भवती हो। गुरुवार को रिलीज हुए टीजर ने इमोशन, लोककथाओं और यथार्थवादी हॉरर के मिश्रण से दर्शकों को हैरान कर दिया है।
निर्देशक गगन पुरी ने बताया कि इस फिल्म का विचार उन्हें एक लेखक से मिला, जिसने ‘फीटस इन फीटू’ की सच्ची घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “मैंने इसे सिर्फ डरावनी फिल्म नहीं बनाना चाहा। मैंने कहानी को एक टियर-3 गांव की पृष्ठभूमि में सेट किया और संवादों को वास्तविक रखा। हमारा पिशाच कोई पारंपरिक भूत नहीं है, बल्कि एक रूपक है, जो हमारी गहरी इच्छाओं और डर को दर्शाता है। यह आपकी सबसे बड़ी लालसा को उजागर करता है और फिर आपकी उम्र छीन लेता है।”
फिल्म की कहानी चंदेरी के एक शापित महल के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां समीरा रेड्डी ‘काली’ नाम की एक मां का किरदार निभा रही हैं। वह अपनी बेटी को एक रहस्यमयी और खतरनाक शक्ति से बचाने की कोशिश करती हैं। पुरी बताते हैं, “यह पिशाच बाहर का र राक्षस नहीं है। यह हमारी तरह दिखता और बोलता है, लेकिन यह आपकी सबसे गहरी इच्छाओं का रूप लेकर आपको बरबाद कर देता है।”
‘चिमनी’ की तुलना ‘तुम्बाड’ से की जा रही है, क्योंकि यह भी मानव स्वभाव की गहराइयों को परत-दर-परत खोलती है। यह फिल्म न केवल बाहरी डर, बल्कि मानसिक और भावनात्मक भय को भी उजागर करती है। इसमें पारंपरिक हॉरर तत्व जैसे चीखें या उड़ते भूत नहीं हैं, बल्कि यह मनोवैज्ञानिक स्तर पर दर्शकों को प्रभावित करती है।
समीरा रेड्डी के साथ फिल्म में प्राची ठाकुर, शार्दुल राणा, आदित्य कुमार, प्रीति चौधरी और सौरभ अग्निहोत्री जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। शाह क्रिएटिव एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सोशल मीडिया पर फैंस इसे “हॉरर की नई परिभाषा” बता रहे हैं और समीरा की दमदार वापसी की तारीफ कर रहे हैं।