"मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी औचक निरीक्षण करने दरभा ब्लॉक पहुंचे"

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ शासन की स्वास्थ्य संबंधी महती योजना "निश्चय निरामय कार्यक्रम" के अंतर्गत 100 दिवसीय जांच/उपचार की कार्यक्रम की समीक्षा हेतु आज बुधवार को सीएमएचओ डॉक्टर संजय बसाक और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी आर मैत्री द्वारा बस्तर में संवेदनशील ब्लॉक दरभा का दौरा किया गया।
इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी शकील खान ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि, बस्तर जिला में दरभा ब्लॉक के ग्राम करका hwc केंद्र की जांच की गई करका में मिले JE केस महेंद्र पिता पदम सिंह( 3 वर्ष )के घर पर भेट दी गई एवं उनके परिवार को आवश्यक समझाइस देते हुए घरों के आसपास जल जमाव रोकने, मच्छरदानी का उपयोग और बुखार होने पर तुरंत जांच और उपचार हेतु समझाया गया। दौरे की अगले चरण में HWC तीरथगढ़ का दौरा किया गया, जहां पर कार्यक्रम निश्चय निरामय की तहत चल रहे सर्वे की जांच, अब तक बनाये गये आयुष्मन कार्ड के निर्माण की समीक्षा और HWC स्तर पर सभी संधारित पंजों की जांच की गई।
इसके पश्चात HWC छिंदवाड़ा का दौरा जिला अधिकारी द्वारा किया गया दरभा ब्लॉक के दौरे में जिलाधिकारी के साथ खंड चिकित्सा अधिकारी पी,एल मंडावी HWC से नरेंद्र RHO भारती बघेल , रतनी मौर्य,तीरथगढ़ से मथुरा भारद्वाज ,सुखराम कश्यप, मनसाय साहनी और छिंदवाड़ा से विनीता केरकेट्टा, गोपालक नाग आदि मौजूद थे निश्चय निरामय कार्यक्रम के तहत अब तक कुल पांच कुष्ठ रोगियों का सत्यापन किया जा चुका है जिसमें से एक केस नंनगूर ब्लॉक, से तीन केस बकावंड ब्लॉक से और एक केस बस्तर ब्लॉक से पाए गए हैं।