CG Weather News : अगले 3 घंटों में प्रदेश के इन 13 जिलों में हल्की बिजली के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

- Rohit banchhor
- 26 Jun, 2025
इस दौरान संभावित जलभराव और यातायात बाधा से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
CG Weather News : रायपुर। भारतीय मौसम विभाग (IMD) रायपुर ने 26 जून 2025 को शाम 5.58 बजे जारी येलो अलर्ट में चेतावनी दी है कि अगले तीन घंटों में बस्तर, बालोद, बेमेतरा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, नारायणपुर, रायपुर और राजनांदगांव के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की बिजली चमकने के साथ बारिश और सतह पर तेज हवाएं चल सकती हैं।
यह अलर्ट 26 जून रात 8.58 बजे तक प्रभावी रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और बिजली के खंभों या ऊंची जगहों से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही, किसानों और वाहन चालकों को भी मौसम की स्थिति पर नजर रखने की हिदायत दी गई है। इस दौरान संभावित जलभराव और यातायात बाधा से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।