CG Sanskrit Vidya Mandalam Exam Result: छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् ने जारी की कक्षा 9वीं से 12वीं के परीक्षा परिणाम, टॉपर्स लिस्ट जारी

CG Sanskrit Vidya Mandalam Exam Result: रायपुर: छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष कक्षा 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 53.49% और कक्षा 12वीं का 71.01% रहा। परीक्षा मंडल के सचिव राजेश पांडे ने परिणाम जारी किए। सहायक संचालक (परीक्षा) के अनुसार, इस बार 3,058 विद्यार्थियों ने 36 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में शामिल हुए।
CG Sanskrit Vidya Mandalam Exam Result: पिछले वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं (पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष) का परिणाम 98.48% और कक्षा 12वीं (उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष) का 98.43% था। 10वीं में 777 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, 470 ने प्रथम, 284 ने द्वितीय और 23 ने तृतीय स्थान हासिल किया था।
CG Sanskrit Vidya Mandalam Exam Result: इस वर्ष के टॉपर्स की सूची जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। विद्यार्थी अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं।