CG Recruitment: जल संसाधन विभाग के अमीन भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर को, प्रशासन ने जारी किए कड़े निर्देश, इन चीजों पर बैन बरक़रार
CG Recruitment: रायपुर। छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग की अमीन भर्ती परीक्षा आगामी 7 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की उपस्थित को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) और जिला प्रशासन ने परीक्षा को सुचारू और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
CG Recruitment: जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से एक दिन पहले ही अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर लें ताकि परीक्षा दिवस पर किसी प्रकार की असुविधा न हो। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पूर्व पहुँचना अनिवार्य किया गया है, जिससे फ्रिस्किंग और पहचान पत्र सत्यापन की प्रक्रिया में देरी होने पर भी कोई दिक्कत न आए। परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार सुबह 11:30 बजे सख्ती से बंद कर दिया जाएगा।
CG Recruitment: ये है ड्रेस कोड
परीक्षा के लिए ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े पहनने के निर्देश दिए गए हैं। काला, मैरून, जामुनी, गहरा नीला, बैंगनी जैसे गहरे रंग के परिधान परीक्षा केंद्र में अनुमत नहीं होंगे। केवल बिना पॉकेट वाला साधारण स्वेटर पहनने की अनुमति होगी। धार्मिक या सांस्कृतिक परिधान पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त सुरक्षा जांच के लिए समय से पहले केंद्र पर पहुंचना होगा।
CG Recruitment: इन चीज़ो पर है बैन
इसके अलावा, मोबाइल फोन, घड़ी, पर्स, बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और आभूषण जैसे सभी सामान पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। अभ्यर्थी केवल काले या नीले बॉल पेन ही परीक्षा में लेकर जा सकेंगे।
CG Recruitment: प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करते पकड़े जाने पर अभ्यर्थी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और उसकी अभ्यर्थिता तुरंत रद्द कर दी जाएगी। सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और अभ्यर्थियों से नियमों का पालन करने की अपील की गई है।

