CG Politics: नितिन नबीन रायपुर पहुंचे, एयरपोर्ट पर वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत, कई बैठकों में लेंगे हिस्सा

CG Politics: रायपुर: बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन बुधवार सुबह रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर निगम-मंडलों के कई नवनियुक्त अध्यक्षों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वे आज कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे। मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर नितिन नबीन ने कहा, "अभी तो निगम-मंडलों में नियुक्तियां हुई हैं, थोड़ा इंतजार करें, उसका समय भी आएगा।"
CG Politics: गौरतलब है कि पिछले महीने राजधानी रायपुर में नितिन नबीन ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा था कि पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा की जीत गर्व का विषय है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई और अभिनंदन देते हुए कहा, "पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराने का सपना साकार हुआ है।"
CG Politics: उन्होंने आगे कहा कि निकाय और पंचायत चुनावों में 80 से 100 प्रतिशत सीटों पर कमल खिलाया गया है। "छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है, और हम उस विश्वास पर खरा उतरेंगे। विकास हमारा मुख्य एजेंडा है, और ट्रिपल इंजन की सरकार के साथ तेजी से प्रगति होगी," उन्होंने जोड़ा।